दुनियाभर में सांपो की बहुत सारी प्रजातियां पाई जाती है

लेकिन किंग कोबरा एक ऐसा सांप है जिससे बाकी सांप भी डरते हैं

ये सांप चलती फिरती जहर की खदान है

ये हाथी को डस ले तो उसका बचना भी नामुमकिन है

लेकिन क्या आप जानते हैं, एक ऐसा भी जीव है जिससे किंग कोबरा खौफ खाता है?

इस जानवर का नाम मीयरकैट (Meerkat) है

ये नेवले परिवार से संबंधित हैं

इनकी ऊंचाई 12 इंच होती है

लेकिन इनका वजन 1 किलो भी नहीं होता है

इन पर कोबरा के जहर का कोई असर नहीं होता