शरीर से अच्छी महक के लिए लोग इत्र का इस्तेमाल करते हैं

क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे महंगा इत्र कौन सा है

दुनिया का सबसे महंगा इत्र शुमुख है

ये इत्र मुख्यत: दुबई में पाया जाता है

इस इत्र की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है

ये इत्र त्वचा में 12 घंटे और कपड़ो में इसकी सुगंध 30 दिन तक होती है

दूसरे नंबर का सबसे महंगा इत्र गोल्डन डीलिशियस है

इसके 50 एमएल बोतल की कीमत लगभग 10 लाख डॉलर है

इस इत्र को डीकेएनवाई कंपनी बनाती है

क्लाइव क्रिश्चियन इत्र का नाम तीसरे नंबर पर है