दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन का नाम 'द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर' है

यह ट्रेन 21 जून 2001 को पहली बार चलाई गई थी

इस ट्रेन की कुल लंबाई 7.3 किलोमीटर है

इस ट्रेन में 682 डिब्बे होते हैं

इस ट्रेन को खींचने के लिए 8 डीजल लोकोमोटिव इंजन की आवश्यकता होती है

यह ट्रेन यांडी माइन से पोर्ट हेडलैंड तक जाती है

इस ट्रेन की यात्रा दूरी 275 किलोमीटर होती है

इस ट्रेन में 82,000 टन आयरन लदा होता है

ट्रेन का कुल वजन लगभग एक लाख टन होता है

इस ट्रेन ने दक्षिण अफ्रीका की 660 डिब्बों वाली ट्रेन का रिकॉर्ड तोड़ा था