गंगा नदी का उद्गम हिमालय की गोमुख हिमानी से होता है

जहां भागीरथी और अलकनंदा नदियां मिलकर गंगा का निर्माण करती हैं

भागीरथी नदी गोमुख ग्लेशियर से निकलती है और इसे गंगा का मुख्य स्रोत माना जाता है

अलकनंदा नदी, जो बद्रीनाथ के पास से निकलती है, देवप्रयाग में भागीरथी से मिलती है

इसके बाद से इन्हें गंगा के नाम से जाना जाता है

देवप्रयाग को इसलिए महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यहाँ पर इन दो पवित्र नदियों का संगम होता है

जिससे गंगा नदी की उत्पत्ति होती है

गंगा नदी को पवित्र और जीवनदायिनी माना जाता है

गंगा का प्रवाह उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, और पश्चिम बंगाल होते हुए बंगाल की खाड़ी में जाकर समाप्त होता है

गंगा नदी न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है इसका जल लाखों लोगों के जीवन का सहारा है