घर में आए मेहमान को हम अक्सर चाय के साथ बिस्किट सर्व करते हैं

क्या आपने लाखों में बिकने वाले बिस्किट के बारे में सुना है

दरअसल, ये बिस्किट 1912 में टाइटैनिक डूबने की घटना में सुरक्षित बचा था

साल 2015 में इस बिस्किट की नीलामी हुई थी

तकरीबन 23 हजार डॉलर में इसे इंग्लैंड में खरीदा गया था

भारतीय रुपये में इसकी कीमत 18 लाख 86 हजार रुपये है

आटे से बना ये बिस्किट 9 से 10 सेंटीमीटर का है

टाइटैनिक हादसे के वक्त लाइफबोट में ये बिस्किट भी मौजूद था

सबसे पहले जेम्स फेनविक ने इसे निशानी के तौर पर रखा था

बाद में इस बिस्किट को एंड्रयू एलड्रिज ने नीलाम कर बेच दिया