क्या आपको पता है कि किन लोगों की कार पर नहीं होता है नंबर

राष्ट्रपति की कार पर पहले नंबर नहीं लगा होता था

प्रधानमंत्री की गाड़ी पर भी नंबर नहीं लगा होता था

कुछ मंत्री व राज्यों के राज्यपाल की गाड़ी पर नंबर नहीं लगे होते हैं  

कुछ वीवीआईपी लोगों की कार पर भी रजिस्टर्ड नंबर प्लेट नहीं लगी होती है

सुरक्षा के लिहाज से इन लोगों की कारों पर नंबर प्लेट नहीं होती है

नंबर प्लेट के स्थान पर कारों पर अशोक स्तंभ बना होता है 

रिपोर्ट के अनुसार सभी कारों पर रजिस्ट्रेशन नंबर होना अनिवार्य है

राष्ट्रपति की गाड़ी का भी रजिस्ट्रेशन होता है

हालांकि, उसे गोपनीय रखा जाता है.