हर साल 20 अगस्त को वर्ल्ड मॉस्किटो डे मनाया जाता है

Image Source: Freepik

इसके पीछे मोटिव लोगों को मच्छरों से होने वाली बीमारी से जागरूक करना होता है

वर्ल्ड मॉस्किटो डे 20 अगस्त 1897 को सर रोनाल्ड रास द्वारा खोजे गए एनाफिलीज मच्छर के उपलक्ष्य में मनाया जाता है

Image Source: Freepik

एनाफिलीज मच्छर मलेरिया जैसे घातक बीमारी का कारण बनती है

Image Source: Freepik

आपको जानकर हैरानी होगी कि पूरी दुनिया में 100 ट्रिलियन के करीब मच्छर हैं

Image Source: Freepik

इन सब को मिलाकर देखा जाए तो करीब 3000 मच्छरों की प्रजातियां होती हैं

Image Source: Freepik

इंफ्रारेड रेडिएशन द्वारा मच्छर ज्यादातर इंसानो की पहचान करते हैं

Image Source: Freepik

अगर बात करें कि एक मच्छर अपने वजन से कितना गुना खून पी सकता है

Image Source: Freepik

एक मच्छर अपने वजन से करीब 3 गुना अधिक खून पी सकता है

Image Source: Freepik

मच्छरों में खून पीने की क्षमता उनके वजन से अधिक होती है

Image Source: Freepik