कभी आपने UP-01 से किसी गाड़ी का नंबर देखा है?

इतना ही नहीं, UP-10 तक किसी का नंबर देखा है

वजह है यूपी में UP-01 से UP-10 से शुरू होने वाली नंबर नहीं मिलता

अब सवाल है कि आखिर यूपी में ऐसा क्यों है?

दरअसल, उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड के अलग होने के बाद से ऐसा है

पहले के 10 तक के नंबर उस क्षेत्र के थे

पहले उत्तराखंड के अल्मोड़ा का 01, हल्द्वानी का 2 होता था

पिथौरागढ़ का आरटीओ कोड 03 है

उत्तराखंड के विभाजन से 01 से लेकर 10 तक उत्तराखंड का RTO नंबर हो गया है

वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 87 आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) हैं