मच्छर जब इंसान के शरीर में अपने डंक घुसाते हैं

तो वह खून की कुछ मात्रा डंक के सहारे इंसानी शरीर से निकाल लेते हैं

एक बार में मच्छर इंसान का कितना खून चूस लेते हैं, चलिए जानते हैं

मच्छर अपने शरीर के तीन गुना के बराबर खून पी सकते हैं

मच्छरों की डाइट होती है इंसानों या त्वचा वाले जानवरों का खून

एक मच्छर का औसतन वजन होता है 6 मिलीग्राम के आसपास होता है

एक मच्छर एक बार काटने पर शरीर से एक से लेकर 10 मिलीग्राम तक खून पी सकता है

यानी उसे अपनी पूरी डाइट करने के लिए इंसान को तीन से चार बार काटना होगा

मच्छरों के दांत नहीं होते हैं वह अपने मुंह में लगे एक नुकीले डंक से खून चूसते हैं

मच्छर इस खून का सबसे ज्यादा उपयोग प्रजनन के दौरान ताकत के लिए करते हैं