पहाड़ी इलाकों में ही क्यों फटते हैं बादल?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: X/Sonu Ujjwal Raj

हांल ही में उत्तरकाशी में बादल फटने से हुई भारी तबाही से हम सभी बखूबी वाकिफ हैं

Image Source: X/Sumit

पलभर में गाड़ी से लेकर घर तक हर चीज इसकी चपेट में आकर मलबे का ढेर बनकर रह गई

Image Source: X/OSINTdefender

बादल फटना कुदरत का एक बेहद भयानक कहर है जिससे कोई नहीं बच पाता हैं

Image Source: pixabay

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि क्या होता है जब बादल फटता है और इसकी वजह क्या है

Image Source: pixabay

अगर किसी क्षेत्र में 20-30 वर्ग किमी के दायरे में एक घंटे के अंदर 100 मिमी से ज़्यादा बारिश हो तो उसे ही बादल फटना या क्लाउडबर्स्ट कहते है

Image Source: pixabay

दरअसल, गर्म होने पर हवा ऊपर उठती है और साथ में नमी भी लाती है. यही हवा बाद में ठंडी होकर बूंदों में बदल जाती है और कपासी बादल बनाती है

Image Source: AI Image

पहाड़ी इलाकों में ये बादल अधिक तेजी से बनते है और ऊंची पहाड़ियों के चलते बादल आगे बढ़ने से रूकते हैं और बादल फटता है

Image Source: freepik

ये घटनाएं पहाड़ी इलाकों में ज़्यादा होती हैं, जैसे उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, लेह-लद्दाख, आदि

Image Source: X/J&K Congress

2013 की केदारनाथ त्रासदी, बादल फटने का सबसे बड़ा उदाहरण है. इसमें 6000 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई थी जबकि हज़ारों लोग लापता हो गए थे

Image Source: X/Vertigo_Warrior