हिंदुस्तान-पाकिस्तान नहीं तो कहां रहती थी जिन्ना की बेटी?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: X/Hamd Nawaz

आजादी की मांग के दौरान भारत में मुसलमानों के सबसे बड़े नेता थे मोहम्‍मद अली जिन्ना

Image Source: X/Hamd Nawaz

मोहम्‍मद अली जिन्ना की इकलौती संतान का नाम दीना था

Image Source: X/Sir Jadeja fan

दीना का जन्म 15 अगस्त,1919 में भारत में हुआ था

Image Source: X/Sir Jadeja fan

दीना की मां पारसी थी और जिन्ना की दूसरी पत्नी थी. जिन्ना से शादी के लिए उन्होंने धर्म परिवर्तन कर लिया था

Image Source: X/ Rakesh Krishnan Simha

साल 1929 में दीना की मां की कैंसर से मौत हो गई

Image Source: X/Azat

इसके बाद दीना को 17 की उम्र में एक पारसी उद्योगपति नेविल वाडिया से प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली

Image Source: X/South Asian Christians

ये शादी ज्यादा समय नहीं चल पाई और दोनों अलग हो गए. इसके बाद लंबे समय तक बॉम्बे में रहीं दीना न्यूयॉर्क शहर चली गई

Image Source: X/Kashif Chaudhry

पिता की मृत्यु पर दीना पहली बार पाकिस्तान गई थीं

Image Source: X/Kashif Chaudhry

साल 2017 में 98 साल की आयु में न्यूयॉर्क शहर में निमोनिया से दीना की मृत्यु हो गई

Image Source: X/ Beena Gogri