बच्चों सहित बड़े लोग भी टेडी बियर को बहुत पसंद करते हैं

फ्रांस के मासले यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस पर रिसर्च किया है

उन्होंने इस सवाल का मनोवैज्ञानिक जवाब दिया है

उन्होंने अपनी रिसर्च में 300 से ज्यादा वयस्कों का सर्वे किया था

रिसर्च में पता चला है कि टेडी बियर से इंसान भावनात्मक लगाव है

जिसकी वजह से लोग इससे गहराई से जुड़ जाते हैं

ये इंसान के लिए खिलौने से ज्यादा अहम होता है

पुराने टेडी बियर इंसान के लिए नॉटेल्जिया या पुरानी याद की तरह नहीं होते हैं

टेडी बेचैनी और तनाव, अकेलापन, उदासी दूर करने में मददगार होते हैं

टेडी का नाजुक स्पर्श ऑक्सोटिन हार्मोन निकालता है, जिसे जल्द नींद आती है