मुगलों के समय महलों में हरम बनाया जाता था

हरम अरबी शब्द है जिसका अर्थ पवित्र जगह होता है

इस जगह पर कोई भी बाहरी नहीं जा सकता था

इसमें महिलाएं सम्मान के साथ रह सकती थीं

लेकिन हरम कई वजहों से बदनाम हो गए

मुगल इस हरम में यौन दासी रखने लगे

कहा जाता था कि मुगल यहां अपना दिल बहलाने के लिए आते थे

इस हरम से ज्यादा उम्र की औरतों को बाहर निकाल दिया जाता था

हरम में रहने वाली औरतों की जिंदगी दासियों से भी खराब थी

हरम में रहने वाली बीमार औरतों को दूसरी जगह पर अकेले छोड़ दिया जाता था