कभी सोचा है कि हथेलियों और पांव के तलवों में बाल क्यों नहीं होते?

वजह ये है- हमारे शरीर में wnt नाम का एक खास प्रोटीन होता है

यह प्रोटीन शरीर में बाल उगाने के लिए जिम्मेदार होता है

एक अन्य प्रोटीन इस प्रोटीन को शरीर के कई हिस्सों में जाने से रोकता है

उस अवरोधक प्रोटीन का नाम Dickkopf (DKK2) हैं

ये अवरोधक प्रोटीन wnt को तलवे और हथेली में जाने से रोकता है  

इसी कारण से कुछ जगहों पर बाल नहीं उगते हैं

wnt प्रोटीन के कारण ही इंसानों और जानवरों में बाल उगते हैं

ऐसा ही इंसानों और जानवरों में भी होता है

आशा है कि आज आपको इसकी वजह पता चल ही गई होगी.