आपने कानपुर, जयपुर, उदयपुर, नागपुर, जैसे शहरों का नाम तो सुना ही होगा

आपको पता है कि शहरों के नाम के अंत में पुर क्यों जोड़ा जाता है

पुर शब्द एक प्राचीन शब्द है जो कि संस्कृत भाषा से लिया गया है

पुर का मतलब होता है कोई किला या शहर

इसलिए प्राचीनकाल में राजा किसी शहर का निर्माण करने के बाद पुर लगा देते थे

इसी तरह उस समय गांव या शहर का नामकरण हो जाता था

इस शब्द का उल्लेख ऋग्वेद में भी किया गया है

दुनिया के दो अन्य देशों में भी इस तरीके से शहर के नाम रखे जाते है

अफगानिस्तान और ईरान के भी अधिकतर शहरों के नाम के पीछे पुर लगा है

महाभारत काल में भी हस्तिनापुर के लिए पुर शब्‍द का इस्तेमाल किया गया था