2 जून की रोटी का असली मतलब

ये एक कहावत है -2 जून की रोटी

2 जून की रोटी पर बनाए जाते हैं काफी जोक्स

कोई कहता है 2 जून की रोटी खाना बहुत जरूरी है

क्योंकि नसीब वालों को ही मिलती है दो जून की रोटी

कोई कहता है बहुत मुश्किल से मिलती है 2 जून की रोटी

असल में 2 जून की रोटी का मतलब तारीख से नहीं बल्कि वक्त से है

अवधि भाषा में जून का मतलब समय से होता है

पूर्व में लोग दो वक्त यानी सुबह-शाम के खाने के लिए बोलते थे ये कहावत

लोगों का मानना था कि गरीबी में दो वक्त का खाना भी मिल जाए तो काफी है.