हिरण की नाभि में कस्तूरी होती है

हालांकि, हिरण कस्तूरी की सुगंध के लिए पूरे जंगल घूमता है

कस्तूरी हिरण की नाभि के पास एक थैली होती है

ये दिखने में अंडाकार होती है

जो 3-7.5 सेंटीमीटर लंबी और 2.5-5 सेंटीमीटर चौड़ी होती है

इसकी महक हिरण को दीवाना बनाती रहती है

वो समझ ही नहीं पाती कि ये सुगंध कहां से आ रही है

जब हिरण युवावस्था में होता है तब कस्तूरी बनता है

एक हिरण से करीब 25 से 30 ग्राम कस्तूरी मिलती है

इसकी सुगंध का यूज परफ्यूम बनाने में किया जाता है