हरामी नाले को हरामी नाला क्यों कहते हैं

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Socialmedia/X

हरामी नाला भारत पाकिस्तान के बीच इंटरनेशनल बॉर्डर है

Image Source: PTI

गुजरात के कच्छ में 22 किलोमीटर लंबा क्षेत्र हरामी नाला कहलाता है

Image Source: Socialmedia/X

इसका एक बड़ा भू भाग दलदल और पानी में डूबा रहता है

Image Source: Socialmedia/X

दलदली भू भाग पर बीएसएफ को निगरानी करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है

Image Source: Socialmedia/X

कई बार पाकिस्तान के जासूसों, मछुआरों और आतंकियों को बीएसएफ के जवानों ने यहां से पकड़ा है

Image Source: Socialmedia/X

हरामी नाले का नाम यहां के स्थानीय लोगों ने रखा क्योंकि यहां की स्थिति को प्रिडिक्ट करना बहुत मुश्किल है

Image Source: Socialmedia/X

हरामी नाले के आस पास बड़ी मात्रा में झींगा मछली मिलती है पर सुरक्षा कारणों के चलते इन्हें पकड़ने पर रोक है

Image Source: PTI

यहां पर लगातार टाइड आते रहते है जिससे बीएसएफ को निगरानी करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है

Image Source: PTI

भारत ने सुरक्षा के लिए यहां तैरने वाली पोस्ट बना कर रखी है

Image Source: Socialmedia/X