दुनिया में सबसे पहले कहां बनाई गई थी बीयर?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Freepik

बीयर कई पार्टियों की जान होती हैं, इसके बिना कई महफिलें अधूरी होती है

Image Source: Freepik

बीयर मुख्य रूप से जौ अनाज से बनाई जाती है

Image Source: Freepik

कुछ विशेष प्रकार की बीयर फलों से भी बनाई जाती है, जैसे संतरे, लीम या बेरीज

Image Source: Freepik

आइए जानते हैं कि दुनिया में सबसे पहले कहां बनाई गई थी बीयर

Image Source: Freepik

बीयर बनाने का इतिहास लगभग 5,000 से 7,000 साल पुराना है

Image Source: Freepik

बीयर बनाने का पहला ठोस सबूत 4,000 ईसा पूर्व में मेसोपोटामिया में मिलता है, जो इराक देश में स्थित था

Image Source: Freepik

3,900 साल पुरानी सुमेरियन कविता में बीयर के शुरुआती साक्ष्य और शराब बनाने की देवी निन्कासी को सम्मानित किया गया है

Image Source: Freepik

प्राचीन भारत में भी वेदों और रामायण में सुरा नामक एक बीयर का उल्लेख मिलता है

Image Source: Freepik

दुनिया में चेक गणराज्य देश के लोग दुनिया में सबसे ज्यादा बीयर पीते हैं इसके बाद जर्मनी, ऑस्ट्रिया, पोलैंड, और आयरलैंड आते हैं

Image Source: Freepik