घास में पिगमेंट और क्लोरोफिल पाया जाता है

इसके कारण घास और पेड़-पौधों की पत्तियों का रंग हरा होता है

घास के हरे रंग के लिए सिर्फ क्लोरोफिल ही जिम्मेदार नहीं है

इसमें ऑर्गेनेल नाम के तत्व पाए जाते हैं

इसी पर फोटोसिंथेसिस प्रक्रिया होती है

जिससे कारण पेड़ पौधे अपना भोजन सूर्य की किरण से लेते हैं

रिपोर्ट के मुताबिक, पौधों में पाए जाने वाले ऑर्गेनेल में क्लोरोफिल के अणु होते हैं

जब सूर्य की किरणें इन पर पड़ती हैं, तो ये लाल और नीली तरंगदैर्ध्य वाली किरणों को अवशोषित कर लेते हैं

हालांकि, ये हरे रंग को एब्जॉर्ब नहीं कर पाते हैं

यहीं रंग परावर्तित होकर आंख पर पड़ती है तो हमें घास हरे रंग का दिखता है