संसद भवन में एंट्री पाने के लिए पास बनवाना पड़ता है

आइए जानते हैं पास बनवाने के लिए आपको क्या करना होगा

संसद विजिटर पास संसद सचिवालय की ओर से बनाया जाता है

यह पास किसी सांसद की सिफारिश से भी बनाया जा सकता है

पास में उनका नाम लिखा होता है

आप लोकसभा की आधिकारिक वेबसाइट से भी पास बनवा सकते हैं

वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करें

उसमें अपनी जानकारी भर किसी सांसद से साइन करवाएं

सांसद के जरिए पब्लिक गैलरी में जाने का पास भी मिल सकता है

संसद म्यूजियम में सीधे एंट्री ली जा सकती है