जब कोई व्यक्ति बेवकूफी करता है तो उसे गधा बोला जाता है

लेकिन इनकी तुलना गधे से ही क्यों होती है

क्या आप ने कभी सोचा है

गधा स्वभाव में बहुत सीधा होता है

वह बहुत ही समझदार जानवर की श्रेणी में आता है

गधा किसी भी परिस्थिति में खुद को ढाल लेता है

वह अन्य जानवरों से अधिक काम करता है

गधे में बहुत अधिक सहनशक्ति होती है

इसके बावजूद गधे को मूर्ख कहा जाता है क्योंकि वह ईमानदार होता है

गधे को चालाकी नहीं आती है