अक्सर घड़ी की फोटो में टाइम 10 बजकर 10 मिनट होता है.

ऐसा क्यों होता है? आइए जानते हैं इसका जवाब...

एक वजह है कंपनी का नाम दिखाने के लिए

एक वजह ये है कि कंपनियों का मानना है कि इस समय घड़ी बेहद खूबसूरत लगती है

एक वजह ये है कि सुई एक दूसरे को ओवरलैप भी नहीं करती है

साथ ही इसका कनेक्शन विक्ट्री साइन से भी है

दरअसल, इस वक्त घड़ी की सुइयां विक्ट्री का साइन बनाती हैं

इसे पॉजिटिव साइन माना जाता है

10 बजकर 10 मिनट पर घड़ी की सुई भी बिल्कुल ऐसे ही दिखती है

कुछ लोगों का मानना है कि इसी समय नागासाकी और हिरोशिमा पर परमाणु बम हमला हुआ था,