पानी के बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्यों कराई जाती है आर्टिफिशियल बारिश

क्लाउड सीडिंग मौसम में बदलाव करने के लिए आर्टिफिशियल बारिश कराई जाती है

रिपोर्ट के अनुसार आर्टिफिशियल बारिश के लिए थोड़ा बादलो का होना जरूरी है

कृत्रिम बारिश के लिए विमानों का इस्तेमाल किया जाता है

विमानों से आसमान में सिल्वर आइयोडइड, साल्ट और ड्राई आइस बादल पर छिड़काव किया जाता है

हालांकि नमक के कण बादलों में मौजूद वाष्प को खींचते हैं

इसके कारण नमी आसानी से खीची चली आती है

ये इकठ्ठा होकर बारिस की बूंद का रूप ले लेती है

इसके दबाव से बादल बारिस बन कर बरस जाते है .