यूट्यूब पर पहला वीडियो 23 अप्रैल 2005 को अपलोड किया गया था

यूट्यूब के को-फाउंडर जावेद करीम ने वीडियो अपलोड किया था

यूट्यूब के पहले वीडियो को अब तक 31 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं

जावेद करीम ने अमेरिका के सैन डियागो जू से इस वीडियो को शूट किया था

सैन डियागो जू का यह वीडियो मात्र 19 सेकंड का था

जावेद करीम के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर आज भी वीडियो मौजूद है

करीम के इस चैनल पर यह पहला और एकमात्र वीडियो है

यूट्यूब के डोमेन नाम को 14 फरवरी 2005 को रजिस्टर्ड किया गया था

यूट्यूब को स्टीव चेन,चाड हर्ली और जावेद करीम स्टीव चेन में मिलकर स्थापित किया था

अक्टूबर 2006 में गूगल ने यूट्यूब को 1.6 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था