जब भी हम कुछ ऐसा अन एक्सपेक्टेड चीज देख लेते हैं

या फिर ऐसा फील करते है या सुनते हैं तो शरीर में एक क्रिया होती है

जिसे कहते है रोंगटे खड़े हो गए, आपके साथ भी ऐसा जरूर हुआ होगा

इस स्थिति में पूरे शरीर में झुरझुरी महसूस होती है

इसमें शरीर के रोएं एकदम से खुद खड़े हो जाते हैं

कुछ लोगों की स्किन सिकुड़ जाती है या बालों की जड़ों के पास उभार आ जाता है

इसको पाइलो इरेक्शन कहते है जो हमें चौंकाने या भय जैसे अनुभव देता है

अमेरिका के न्यूयॉर्क की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर

कीथ रोच का मानना है कि गूजबम्पस हमारे लिए फायदेमंद होते हैं

यह एक स्वाभाविक शारीरिक प्रतिक्रिया है जो शरीर में अचानक होती है