अक्सर जब भी कार में सफर करते हैं तो चश्मा डैशबोर्ड पर रख देते हैं

कई लोग तो ईश्वर की मूर्ति ,परफ्यूम ,चश्मा रख देते हैं

लेकिन क्या कार के डैशबोर्ड पर चश्मा रखना सही है?

दरअसल, कार के डैशबोर्ड पर चश्मा रखने से आग लग सकती है

गर्म दिनों में कार का इंटीरियर बहुत गर्म हो सकता है

विंडशील्ड सूरज की किरण को आकर्षित करता है

जिससे कारण चश्मा खराब हो सकता है और आग लग सकती है

कार के अंदर आती धूप चश्मे से रिफ्लेक्स होकर विंडस्क्रीन पर पड़ती है

दरअसल जिससे कार के कांच में धमाका हो सकता है

गलती से भी आप चश्मे तो कार में छोड़ कर ना जाएं