सभी देशों में एयरलाइन के अपने नियम और ड्रेस होते हैं

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एयर होस्टेस और केबिन क्रू की ड्रेस उस देश की संस्कृति को दर्शाता है.

अजीबो गरीब  ड्रेस की वजह से कुछ देश की एयरहोस्टेस चर्चा में रहती हैं

एक ऐसा ही देश है जहां एयरहोस्टेस बिकनी पहने नजर आती हैं

वियतनाम की एयरहोस्टेस ड्रेस में बिकनी पहनती है

इसी कारण वियतनाम की एयरलाइन सबसे लोकप्रिय एयरलाइन बन गई थी

ये एयरलाइन वियतनाम की घरेलू एयरलाइन है

इस एयरलाइंस की शुरुआत एक वियतनामी महिला Nguyen Thi Phuong Thao ने शुरू किया

इस महिला का नाम वर्ष 2016 में बिजनेसवुमन की लिस्ट में शामिल किया गया

हालांकि अब एयर होस्टेस की पोशाक वैसी नहीं रह गई है