फादर्स डे हर साल जून के तीसरे संडे को मनाया जाता है

लेकिन फादर्स डे जून के तीसरे संडे को ही क्यों मनाया जाता है?

1916 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने फादर्स डे को मनाने का सुझाव दिया था

जिसके बाद 1966 में राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने जून के तीसरे संडे को फादर्स डे मनाने की घोषणा कर दी

इसके बाद से हर साल जून के तीसरे संडे को फादर्स डे मनाया जाने लगा

दरअसल, वाशिंगटन की महिला सोनोरा स्मार्ट डॉड ने फादर्स डे मनाने की शुरुआत करी थी

सोनोरा अपने पिता से बहुत प्यार करती थी

सोनोरा के पिता का जन्म जून में हुआ था

ऐसे में सोनोरा ने जून में फादर्स डे को सेलिब्रेट करने का फैसला लिया

सोनोरा को देखकर धीरे-धीरे दूसरे लोगों ने भी फादर्स डे मनाना शुरू कर दिया.