कुत्ते इंसानों के साथ आज से नहीं बल्कि सदियों से रहते आए हैं

कुत्ते झुंड में रहना पसंद करते हैं

कुत्ता अपने मालिक को अपनी फैमली यानी अपना झुंड समझता है

इसलिए जब कुत्ता अकेला होता है तो वह अपने मालिक का पीछा करता है

दरअसल कुत्ता इसे अपने झुंड की तरह समझता है

इस तरह कुत्ता का मालिक या फैमिली का कोई व्यक्ति कहीं जाता है

तो कुत्ता उसका पीछा करता है

इसकी दूसरी वजह भूख और अटेंशन भी हो सकती है

एक्सपर्ट का कहना है कि कुत्ता मालिक के साथ कुत्तो की तरह ही व्यवहार करता है

यानी पालतू कुत्ता इंसानो को ही अपना साथी बना लेता है