हुमायूं का पूरा नाम नसरुद्दीन हुमायूं था

उसका जन्म 6 मार्च 1508 को हुआ था

हुमायूं मुगल बादशाह बाबर का बेटा था

हुमायूं ने 29 दिसंबर 1530 को भारत की गद्दी संभाली

इसमें भारत पर लंबे समय तक राज किया

अजान की आवाज सुनते ही वह सजदा करता था

24 जनवरी 1555 को लाईब्रेरी की सीढ़ियों से उतरते समय उसने अजान की आवाज सुनी

सजदा करने की कोशिश में वह सीढ़ी से लड़खड़ा कर गिर गया

उसका सिर पत्थर से टकराया और वह बुरी तरह से घायल हो गया

गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई थी