हल्की बारिश के बाद उमस बढ़ने का मुख्य कारण वाष्पीकरण की प्रक्रिया है

तपती सूखी धरती पर जब पानी की बूंदें पड़ती हैं

तो इससे जमीन से गर्म भाप निकलती है

जिससे वातावरण में नमी आ जाती है

ऐसे में बाारिश के बाद बढ़ते तापमान के साथ हल्की नमी उमस का कारण बन जाती है

यदि बारिश के बाद तापमान बढ़ता है तो हवा में नमी की मात्रा और भी अधिक हो जाती है

यह स्थिति हवा को भारी और चिपचिपा बना देती है

जिससे उमस का अनुभव होता है

यह उन क्षेत्रों में होता है

जहां पहले से ही उच्च तापमान और नमी की स्थिति होती है