भारत के ज्यादातर घरो में फ्रिज का यूज किया जाता है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ्रिज में बर्फ क्यो नहीं जमा होता है

आपका फ्रिज फ़्रॉस्टलेस है, तो उसमें हवा बहुत शुष्क होती है

इसलिए पानी के अणुओं की लैंडिंग दर कम होने के कारण बर्फ सिकुड़ जाता है

अगर फ्रिज की कॉइल्स गंदी है तो गर्मी कॉइल्स में फंस जाती है

हालांकि इस कारण फ्रिज में बर्फ नहीं जम  पाता है

कॉइल्स को कॉइल-क्लीनिंग ब्रश वैक्यूम  इस्तेमाल करके साफ कर सकते है

फ्रिज की बैक साइड पर एक कॉइल का सेट होता है

इसे कंडेंसर कॉइल कहते हैं, इससे फ्रिज ठंडा रहता है

जब ये गंदा हो जाता है तो फ्रिज में नहीं जमता है बर्फ