आज कल बहुत से लोगों के पास खुद की कार व बाइक है

लेकिन क्या आप जानते है कि किस रैंक के अधिकारी आप का चालान काट सकते हैं

पुलिस अगर आपकी कार को रोक लेती है तो हर ऑफिसर चालान नहीं काट सकता है

कांस्टेबल के पास हर चालान काटने का अधिकार नहीं है

हेड कॉन्स्टेबल भी 100 रुपये से ज्यादा का चालान नहीं काट सकता है

100 रूपये से ज्यादा चलान काटने के लिए

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर एक स्टार व अन्य अधिकारी मौजूद होना ही चाहिए

ट्रैफिक पुलिस के अलावा बाकी पुलिसकर्मी आपका चालान नहीं काट सकते हैं

आपकी गाड़ी को किसी भी रैंक का पुलिसकर्मी रोक सकता है

वैसे हर किसी को पुलिस की जांच में सहयोग करना चाहिए