सर्दियों में नीली क्यों हो जाती हैं हिरन की आंखें?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

हिरन की आंखें सर्दियों में नीली इसलिए हो जाती हैं, क्योंकि हिरन आर्कटिक क्षेत्र में रहते हैं

Image Source: pexels

आर्कटिक क्षेत्र में सर्दियों में बहुत अंधेरा होता है, वहां सूरज कई हफ्तों तक नहीं निकलता, इसलिए बहुत कम रोशनी होती है

Image Source: pexels

ऐसे में अंधेरे में देखने के लिए हिरन की आंखों को बदलना पड़ता है, ताकि कम रोशनी में भी देख सकें

Image Source: pexels

हिरन की आंखों के पीछे एक खास हिस्सा होता है जिसे टेपेटम ल्यूसिडम कहते हैं

Image Source: pexels

यह हिस्सा लाइट को वापस रेटिना की ओर भेजता है, जिससे आंखों को रोशनी पकड़ने का एक और मौका मिलता है

Image Source: pexels

गर्मियों में, यह हिस्सा सुनहरे रंग का होता है, जिससे ज्यादा रोशनी वापस चली जाती है और आंखें ज्यादा सेंसिटिव नहीं होतीं हैं

Image Source: pexels

वहीं सर्दियों में यह हिस्सा नीला हो जाता है, नीला रंग रोशनी को ज्यादा फैलने नहीं देता, जिससे रेटिना को ज्यादा रोशनी मिलती है

Image Source: pexels

इससे हिरन को कम रोशनी में भी चीजें साफ दिखती हैं, यह बदलाव एक तरह का नेचुरल अडपटेशन है

Image Source: pexels

खासतौर पर सर्दियों में हिरन की आंखें नीली होती हैं ताकि वे अंधेरे और नीली रोशनी में बेहतर देख सकें

Image Source: pexels