क्रिकेट में हर टीम की अपनी एक अलग ड्रेस होती है

ये ड्रेस उस टीम के देश को दर्शाती है

ऑस्ट्रेलिया की टीम की ड्रेस पीले रंग की है

उनकी जर्सी के पीछे की सारी कहानी इनके राष्ट्रीय फूल से जुड़ी है

दरअसल, इस देश का राष्ट्रीय फूल 'द गोल्डन वेटल' है

इस फूल की पत्तियां हरे रंग की और उसका फूल पीले रंग का है

इसी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया की जर्सी का रंग निर्धारित होता है

साल 2020 में टी20 में टीम ने एक नए तरह की जर्सी पहनी थी

ये उन्होंने अपने 152 साल पहले की टीम को सम्मान देने के लिए पहनी थी

ये जर्सी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 1868 में पहनी थी.