क्रिकेटर्स अक्सर खेल के दौरान हेलमेट का उपयोग करते हैं

इसे पहनने की वजह खेल के दौरान हादसों से बचना है

प्रोफेशनल क्रिकेटर्स के हेलमेट की कीमत 2000 से 20000 तक की होती है

कई बार इनकी कीमत इससे भी ज्यादा हो सकती है

इसकी कीमत ब्रांड और उसकी क्वालिटी पर निर्भर करती है

कई बार क्रिकेट के दौरान कई हादसे हुए हैं

इनमें कई बार सिर में बॉल लगने का खतरा होता है

इसके लिए आईसीसी ने हेलमेट बनने का नियम तय किया है

जो हेलमेट बनाया जाएगा वो ब्रिटिश स्टैंडर्ड BS 7928:2013 से कंप्लायंट होगा

ये नियम एक फरवरी 2017 में बनाया गया था और तब से लागू है.