आपने ऑस्ट्रेलिया की टीम की जर्सी तो देखी होगी

चाहे क्रिकेट हो या फुटबॉल की टीम एक चीज सेम रहती है

उनकी जर्सी का रंग हमेशा पीला और हरा होता है

जानिए इसका सही जवाब क्या है

इसके पीछे की कहानी उनके राष्ट्रीय फूल से है

इस फूल का नाम द गोल्डन वेटल है

इसकी पत्तियां हरे रंग की और फूल पीले रंग के होते हैं

इसी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया की जर्सी का रंग निर्धारित होता है

इन फूलों का मूल ऑस्ट्रेलिया देश से ही है

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी किट जारी कर दी है