गलगोटिया यूनिवर्सिटी के मालिक सुनील गलगोटिया  हैं

जबकि इसके सीईओ ध्रुव गलगोटिया हैं

ध्रुव गलगोटिया सुनिल गलगोटिया के बेटे हैं

गलगोटिया यूनिवर्सिटी को यूजीसी द्वारा मान्यता 2011 मिली थी

 गलगोटिया यूनिवर्सिटी 2011 में सुनील गलगोटिया द्वारा स्थापित की गई थी.

गलगोटिया यूनिवर्सिटी यमुना एक्सप्रेसवे पर स्थित है

हालांकि, इसकी दूसरी ब्रांच ग्रेटर नोएडा में परी चौक के पास है

गलगोटिया युनिवर्सिटी में यूजी से लेकर पीएचडी तक के कोर्स होते हैं

यहां हर कोर्स के लिए अलग-अलग फीस लगती है

गलगोटिया युनिवर्सिटी पत्रकारीता की भी डिग्री देती है