कार के पीछे शीशे पर बनी लाइन को डीफॅागर कहा जाता है

अगर आपको ये लगता है कि ये एक डिजाइन है तो आप गलत है

क्या आप जानते हैं कि कार के पीछे के शीशे में क्यों बनी होती हैं लाइन?

ये लाइनें एक तरह के मेटल की बनी होती है

ये लाइनें बेहतरीन इंजीनियरिंग के अंतर्गत बनाया गया होता है

इन लाइनों का काम बारिश और कोहरे में होता है

ये लाइनें बारिश की बूंदों को और कोहरे को गाड़ी के पीछे के कांच पर जमा नहीं होने देती हैं

इस कारण ड्राइवर को पीछे के चीजें सही से दिखती है

गाड़ी में एक स्विच होता है जब चाहें ड्राइवर उस लाइन का उपयोग करता है

अब आप जान गये होंगे की कार के पीछे के शीशे में लाइन क्यों बनी होती हैं.