आपने फिल्म मैग्जीन या अखबार में कहीं न कहीं एलियन देखा होगा

कभी सोचा है कि एलियन को हमेशा हरे रंग का ही क्यों बताया जाता है?

रिपोर्ट के अनुसार, एलियन और हरे रंग की कहानी 12वीं सदी से जुड़ी हुई है

ये यूरोप के एक गांव वूलपिट की कहानी है

इस कहानी का नाम द ग्रीन चिल्ड्रन ऑफ वूलपिट हैं

उस कहानी के बच्चे की स्किन हरे रंग की थी और ये सिर्फ हरे रंग की चीजें ही खा रहे थे

लेकिन बच्चों को लोकल भाषा भी नहीं आ रही थी, वो सैंट मार्टिन लैंड से आए हैं

हालांकि थोड़े समय के बाद दो बच्चे में से एक मर गया

तभी से एलियन को हरे रंग दिखाया जाता है

वास्तविक में एलियन का रंग हरा नहीं होता है.

Thanks for Reading. UP NEXT

दुनिया में डॉलर से भी महंगी करेंसी कौन सी है?

View next story