सबसे पढ़ा-लिखा मुगल बादशाह कौन-सा था?

Published by: एबीपी न्यूज़
Image Source: Instagram/wethepeopleabhiyan

भारत में मुगल काल के दौरान शासन करने वाले कई मुगल बादशाह हुए

Image Source: Instagram/muslimhistory

इन्होंने 16 वीं से 19 वीं सदी तक भारत पर शासन किया

Image Source: Instagram/indianhistorypicss

मुगल काल भारत के इतिहास में सैन्य, कलात्मक और राजनीति का एक महत्वपूर्ण दौर था

Image Source: Instagram/its_army_time_fifa

इन शासकों के शासनकाल में ही साम्राज्य का विस्तार हुआ

Image Source: Instagram/mughal.empire_pk

कई मुगल बादशाह काफी शिक्षित थे

Image Source: Instagram/mughalsofindia

आइए जानते है की सबसे पढ़ा लिखा बादशाह कौन था

Image Source: Instagram/aurangzeb_alamgir_ra

सबसे पढ़ा-लिखा मुगल बादशाह औरंगजेब था,जिन्हें आलिम बादशाह भी कहा जाता था

Image Source: Instagram/pakistanhistoryposts

वह कुरान का हाफिज था और जिसे अरबी और फारसी भाषाओं का गहरा ज्ञान था

Image Source: Instagram/thehungrychef

औरंगजेब ने युद्ध कला, घुड़सवारी, तलवारबाजी और प्रशासन की बारीकियों की भी शिक्षा प्राप्त की थी

Image Source: Instagram/indianminiature

वह एक व्यापक पाठ्यक्रम का हिस्सा था जिसमें शरीयत, सुन्नत, और इस्लामी न्यायशास्त्र शामिल था

Image Source: instagram/waseemcreations