Jio से कितनी सैलरी लेते हैं मुकेश अंबानी

Published by: एबीपी न्यूज़
Image Source: Instagram/voompla

देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं

Image Source: Instagram/ambaniisha

रिलायंस इंडस्ट्रीज एक मल्टीनेशनल कांग्लोमेरेट कंपनी है

Image Source: Instagram/nitaambani_

इसमें Jio की भी बड़ी हिस्सेदारी है

Image Source: Instagram/nitaambani.re

इस समय रिलायंस Jio के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी हैं

Image Source: Instagram/anantambanii

यह एक दूरसंचार और डिजिटल सेवा कंपनी है,जिसकी शुरुआत सितंबर 2016 में हुई थी

Image Source: Instagram/computer_science_engineers

आइए जानते हैं कि मुकेश अंबानी Jio से कितनी सैलरी लेते हैं

Image Source: Instagram/mukesh.ambani

फिलहाल मुकेश अंबानी jio से कोई सैलरी नहीं ले रहे हैं

Image Source: Instagram/startup.decoding

हालांकि पहले वह रिलायंस से 15 करोड़ रुपये सालाना वेतन लेते थे, जो कोरोना के बाद लेना बंद कर दिया

Image Source: Instagram/nita.ambani

मुकेश अंबानी ने पिछले 5 साल से कोई वेतन नहीं लिया है, जिसमें jio भी शामिल है

Image Source: Instagram/yogenshah_s

मुकेश अंबानी अपनी संपत्ति और रिलायंस के विभिन्न व्यवसायों से मुनाफा कमाते हैं

Image Source: Instagram/yogenshah_s