कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है

कश्मीर में काफी राजाओं ने राज्य किया

क्या आप जानते हैं कि कश्मीर का आखिरी राजा कौन था

कश्मीर के अंतिम राजा हरि सिंह थे

राजा हरि सिंह कश्मीर की गद्दी पर साल 1925 में बैठे थे

वह इस राज्य को पाकिस्तान और भारत से अलग देश बनाना चाहते थे

हरि सिंह का जन्म सितंबर 1895 में जम्मू के अमर महल महल में हुआ था

उन्होंने ही पंचायती राज अधिनियम बनाया था

जम्मू कश्मीर में पंचायत राज अधिनियम 1935 में लागू हुआ था

कश्मीर के पहले राजा महर्षि कश्यप थे