किसने शुरू की थी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स?

Image Source: Social Media/X

दुनिया भर में लोग कई तरह के रिकॉर्ड बनाते हैं, जो खेल, कौशल, सहनशक्ति और अनोखी उपलब्धियों से जुड़े होते हैं

Image Source: pti

इन्हीं रिकॉर्ड को अक्सर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स जैसे संगठनों की ओर से प्रमाणित किया जाता है

Image Source: Social Media/X

लेक‍िन क्‍या आप जानते हैं क‍ि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स किसने शुरू की थी?

Image Source: Social Media/X

पहली बार गिनीज बुक 27 अगस्त 1955 को पब्लिश होकर बाजार में आई थी

Image Source: pti

इसकी शुरुआत सर ह्यू बीवर ने दो जुड़वा भाइयों नारिस और रास के साथ मिलकर की थी

Image Source: Social Media/X

एक बार सर ह्यू बीवर एक पार्टी में गए थे जहां वे दोस्तों के साथ इस बहस में पड़ गए कि यूरोप में सबसे तेज गेम बर्ड कौन है

Image Source: Social Media/X

वहीं उन्‍हें इसका जवाब भी म‍िल चुका था लेक‍िन इसे इसे पुख्ता करने का कोई तरीका भी उपलब्ध नहीं था

Image Source: Social Media/X

ज‍िसके बाद सर ह्यू बीवर ने और दोनों भाइयों ने सोचा क‍ि इस तरह के सवाल अनेक लोगों के मन में आते होंगे लेक‍िन उनका जवाब नहीं म‍िल पाता होगा

Image Source: Social Media/X

बस यहीं से शुरू हो गया गिनीज बुक का शानदार सफर जो आज भी अनेक बदलावों के साथ अग्रसर है

Image Source: Social Media/X