क्या है मेराज का सफर जिस पर गए थे मोहम्मद साहब

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

शब ए मेराज यानि इस्लाम में बेहद पाक माने जाने वाली वो रात जिस दिन इंसानी तारीख में सबसे लंबा सफर तय किया गया

Image Source: pexels

अल ईसरा के नाम से जानी जाने वाली इस रात को ही पैगम्बर मोहम्मद साहब को अल्लाह से मिलने और पांच वक्त की नमाज का तोहफा मिला

Image Source: pexels

इस सफर के लिए उन्हें अल्लाह के फरिश्ते लेने आए थे जिसके बाद उन्हें बुराक पर बिठाकर मक्का से 1500 किमी दूर यरुशलम ले जाया गया

Image Source: pexels

इसके बाद पैगम्बर मोहम्मद साहब ने अल मेराज यानि सात आसमानों की सैर करी जो आजतक किसी इंसान को नसीब नहीं हुई

Image Source: pexels

ये रात इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से रजब महीने की 27वीं तारीख को होती है

Image Source: pexels

दरअसल, शब का मतलब होता है रात और मेराज मतलब ऊपर उठना यानी रात में ऊपर उठना या रात का सफर

Image Source: pexels

पैगम्बर मोहम्मद साहब के जीवन में ये यात्रा तब हुई जब वह काफी कठिनाइयों से गुजर रहे थे

Image Source: pexels

इस यात्रा के बाद से ही इस्लाम को मानने वालों के लिए 5 वक्त की नमाज अनिवार्य कर दी गई

Image Source: pexels

इस वर्ष पैगम्बर मोहम्मद का जन्मदिन 5 सितंबर को आ रहा है जिसे ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के नाम से मनाते हैं

Image Source: pexels