कौन हैं नेपाल के सबसे रईस नेता?

Published by: एबीपी न्यूज़
Image Source: Pexels

नेपाल में हाल ही में हुए आंदोलन के कारण तख्तापलट हुआ है

Image Source: Pexels

इस तख्तापलट के बाद नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री ने शपथ ली है

Image Source: PTI

वहां के जेन जी ने इस आंदोलन को किया था, क्योंकि नेपाल की सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन लगाया था

Image Source: PTI

लेकिन मुख्य तौर पर नेपाल में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी भी एक कारण बनी हैं

Image Source: PTI

आइए जानते की नेपाल का सबसे रईस नेता कौन है

Image Source: Pexels

नेपाल के सबसे रईस नेता और बिजनेसमैन है बिनोद चौधरी

Image Source: Instagram/ang_singidunum

ये नेपाल के सबसे रईस व्यक्ति भी है जो एक सांसद, और बिजनेसमैन है

Image Source: Instagram/sharesanskar

ये चौधरी ग्रुप के चेयरमैन है जो टेक्सटाइल की एक कंपनी है जिसमे कंस्ट्रक्शन भी शामिल है

Image Source: Instagram/nepalfamilies

बिनोद चौधरी की नेट वर्थ लगभग 200 करोड़ अमेरिकी डॉलर है

Image Source: Instagram/_rahulchaudhary_

इनकी एक और कंपनी है सिनोवेशन ग्रुप जिसका होटल्स, रिसॉर्ट्स, वाइल्डलाइफ और टूरिज्म का बिजनेस है

Image Source: Pexels