भारत के अलावा किस देश की ऑफिशियल भाषा है हिंदी

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

हिंदी भारत की ऑफिशियल भाषा के तौर पर इस्तेमाल की जाती है

Image Source: pexels

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि भारत के अलावा किस देश की ऑफिशियल भाषा है हिंदी

Image Source: pexels

साउथ पैसेफिक की एक आयलैंड कंट्री फिजी में हिंदी आधिकारिक भाषा के तौर पर इस्तेमाल की जाती है

साल 1997 के फिजी संविधान ने हिंदी को यहां की आधिकारिक भाषा बनाया

Image Source: pexels

दरअसल, ब्रिटिश शासन के दौरान कई भारतीय यहां काम मजदूरी करने गए थे

Image Source: pexels

जिसके बाद से ही यहां हिंदी बोलने वालों की संख्या काफी ज्यादा है

Image Source: pexels

फिजी हिंदी, देवनागरी लिपि को बनाए रखते हुए, मुख्य रूप से अवधी, भोजपुरी और मैथिली जैसी भाषाओं का कॉम्बिनेशन है

Image Source: pexels

फिजी के अलावा नेपाल, मॉरिशस और यूनाइटेड अरब एमिरेट्स में भी हिंदी आधिकारिक भाषा है