गर्मियों में एसी ज्यादातर घरों में देखने को मिलता है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसने किया था AC का आविष्कार, जो इस गर्मी में सबसे बड़ी राहत है

AC का आविष्कार विलिस हेवलैंड कैरियर ने किया था

विलिस हेवलैंड कैरियर ने  साल 1902 में किया था

विलिस हेवलैंड कैरियर ने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था

प्लांट में गर्मी होने के कारण अखबार में प्रिंटिंग सही तरीके से नहीं हो पा रही थी

रंगीन स्याही पेपर पर अच्छे से नहीं छपती थी

इस परेशानी के कारण विलिस हेवलैंड कैरियर ने एयर कंडीशनर का आविष्कार किया था

1945 में रॉबर्ट शेर्मन द्वारा एक छोटा एसी बनाया गया

जिसे पोर्टेबल विंडो एसी नाम दिया गया

ये पहला एसी था जो कमरे को ठंडा , गरम और हवा को प्यूरीफाई करने का काम करता था.