दारा शिकोह शाहजहां के सबसे बड़े बेटे थे

मुगल परंपरा के अनुसार अपने पिता के बाद वो सिंहासन के उत्तराधिकारी थे

लेकिन औरंगजेब के कारण दारा शिकोह सिंहासन पर नहीं बैठ पाया था

लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसने काटा था दारा शिकोह का सिर?

औरंगजेब ने दारा शिकोह के शरीर को दो हिस्सों में बांटने का आदेश  दिया था

 जिसके बाद जल्लाद ने उसके सिर को शरीर से अलग कर दिया

दारा शिकोह इस्लाम के साथ हिंदू धर्म में भी रुचि रखते थे

वो सभी धर्मों को समानता की नजर से देखते थे

रिपोर्ट के अनुसार दारा शिकोह ने भगवत गीता और 52 उपनिषदों का हिंदी फारसी में अनुवाद किया था

दारा शिकोह को भारत में उदार चरित्र माना जाता है